अनंत श्री विभूषित, परम पूज्य, प्रातःस्मरणीय वैष्णव कुलभूषण महामंडलेश्वर श्री रामकृष्ण दास महत्यागी “मचान वाले बाबा जी” पीठाधीश्वर, श्री हनुमान वाटिका रामलीला मैदान, नई दिल्ली ने अपनी दिव्य लीला का समापन कर परमधाम गमन किया।