श्री राम झरोखा कैलाश धाम में प्रतिदिन प्रातः और सायं नियमित पूजा एवं आरती का आयोजन होता है।
शांत और भक्तिमय वातावरण में की जाने वाली यह आरती भक्तों के मन को शांति और दिव्य आनंद प्रदान करती है।
भक्त भजन, कीर्तन और नामस्मरण के साथ भगवान श्रीराम, हनुमानजी और गुरु परंपरा की वंदना करते हैं और
अपने दिन की शुरुआत और समाप्ति को शुभ बनाते हैं।
आरती में सम्मिलित होने से मन की अशांति दूर होती है, सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और
ईश्वर के प्रति श्रद्धा तथा कृतज्ञता की भावना मजबूत होती है।