श्री राम झरोखा कैलाश धाम में वेद, पुराण, रामायण, गीता और अन्य धार्मिक ग्रंथों के माध्यम से
सरल भाषा में धर्म और जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जाती है।
बच्चों, युवाओं और वयस्कों के लिए अलग‑अलग स्तर पर सत्संग, कथा और प्रवचनों की व्यवस्था रहती है,
ताकि हर आयु वर्ग को अपनी समझ के अनुसार मार्गदर्शन मिल सके।
सही धार्मिक समझ से व्यक्ति में विनम्रता, करुणा और संयम आता है तथा
जीवन के निर्णयों में आध्यात्मिक दृष्टि और आत्मविश्वास बढ़ता है।